जिला जज शंकर प्रसाद श्रीवास्तव ने बुधवार को कार्यभार संभाल लिया है। उनका साफ कहना है कि वादकारी परेशान न हों और ज्यादा चक्कर न लगाएं इस दृष्टिकोण से लंबित वाद को जल्द निपटाना उनकी प्राथमिकताओं में सर्वोपरि रहेगा।
इससे पहले रायबरेली में अपर जिला जज रहे जनपद न्यायाधीश श्रीवास्तव ने अमर उजाला को बताया कि न्यायिक प्रक्रिया में तेजी लाते हुए उन वादों को प्राथमिकता से निपटाए जाएंगे जो लंबे समय लंबित पड़े हैं। हाल ही में रामपुर जिला जज के पद पर स्थानांतरित होकर गए अभय कुमार के स्थान पर आए श्रीवास्तव मूल रूप से बनारस के रहने वाले हैं। इससे पूर्व भोपाल के नामचीन इंस्टीट्यूट में डिप्टी डायरेक्टर के पद पर भी रह चुके हैं।
बुधवार को कार्यभार संभालने के बाद जनपद न्यायाधीश से मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अरविंद राय समेत लगभग सभी न्यायाधीशों, बार एसोसिएशन के पदाधिकारी व अन्य अधिवक्ताओं ने मुलाकात कर उनका स्वागत किया।
No comments:
Post a Comment